संचार नाउ। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में 28 जुलाई 2025 को सेक्टर-33 स्थित टॉय पार्क के आवंटियों के साथ एक इंटरएक्टिव सत्र आयोजित किया गया। बैठक में लीज डीड निष्पादन, कब्जा प्रमाण पत्र, नक्शा स्वीकृति और निर्माण कार्य से जुड़ी तमाम समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
दरअसल, यह टॉय पार्क योजना ‘मेक इन इंडिया’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को गति देने का एक बड़ा माध्यम है, जिससे देश को खिलौना निर्माण के क्षेत्र में वैश्विक पहचान दिलाने का लक्ष्य है।
सीईओ ने जानकारी दी कि अब तक टॉय पार्क योजना में कुल 140 भूखण्डों में से 97 आवंटियों को चेकलिस्ट जारी की जा चुकी है, जिनमें से 84 आवंटियों ने लीज डीड निष्पादन की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी कर ली है। यह योजना केंद्र और राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी औद्योगिक परियोजनाओं में से एक है।
सीईओ राकेश कुमार सिंह ने आवंटियों से अपील की कि वे निर्धारित समयसीमा के भीतर लीज डीड निष्पादन, कब्जा प्राप्ति व भवन मानचित्र स्वीकृति की प्रक्रिया पूरी करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी यूनिटों को शीघ्र क्रियाशील करना अनिवार्य है, ताकि टॉय पार्क को पूर्णत: संचालित किया जा सके।
इसके लिए जल्द ही एक एक्शन प्लान तैयार कर सभी आवंटियों को सौंपा जाएगा, जिससे प्रत्येक इकाई समयबद्ध ढंग से निर्माण कार्य शुरू कर सके। सीईओ ने भरोसा दिलाया कि प्राधिकरण निर्माण संबंधी किसी भी अड़चन को प्राथमिकता से हल करेगा।