संचार नाउ, ग्रेटर नोएडा। लंबे इंतजार के बाद एसडीएस एनआरआई रेजीडेंसी और एनआरआई सिटी के निवासियों को अब जल्द ही जल आपूर्ति की सुविधा मिलने जा रही है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बिल्डर के जल कनेक्शन के लिए आवेदन करने के बाद कनेक्शन प्रक्रिया शुरू कर दी है।
प्राधिकरण के सीईओ एन.जी. रवि कुमार के निर्देश पर एसीईओ प्रेरणा सिंह ने वरिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार गौतम के नेतृत्व में जल विभाग की टीम को टाउनशिप में भेजा। टीम ने मंगलवार को मौके पर जाकर एओए (अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन) से मुलाकात की और जल कनेक्शन की प्रक्रिया को जल्द शुरू करने का आश्वासन दिया।
वरिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार गौतम ने बताया कि जल कनेक्शन के कार्य के लिए ठेकेदार (कॉन्ट्रैक्टर) को निर्देश दे दिए गए हैं और जल्दी ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा। यह कनेक्शन प्राधिकरण की ओर से टाउनशिप को दी जा रही मूलभूत सुविधा का हिस्सा है, जिससे हजारों निवासियों को बड़ी राहत मिलेगी। जल्द शुरू होने वाले इस कार्य से एसडीएस एनआरआई सिटी में रहने वाले परिवारों को जल संकट से निजात मिलने की उम्मीद है।
Sanchar Now is Digital Media Platform through which we are publishing international, national, states and local news mainly from Western Uttar Pradesh including Delhi NCR through Facebook, YouTube, Instagram, Twitter and our portal www.sancharnow.com
We bring you the best Premium WordPress Themes that perfect for news, magazine, personal blog, etc. Check our landing page for details.
Our Visitor