ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसाइटी में आवारा कुत्तों को लेकर बुलाई गई बैठक के दौरान जमकर हंगामा हुआ। इस बैठक में सोसाइटी के दो पक्ष आमने-सामने आ गए और उनके बीच तीखी बहस व गाली-गलौज हुई। हालांकि, लोगों ने समय रहते स्थिति को शांत कर दिया, लेकिन यह बैठक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी।
यह घटना बिसरख थाना क्षेत्र स्थित श्री राधा स्काई गार्डन सोसाइटी की है। सोसाइटी में आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या से निवासी परेशान हैं। आरोप है कि ये कुत्ते आए दिन छोटे बच्चों और महिलाओं पर हमला करते हैं। वहीं, सोसाइटी के कुछ लोग इन कुत्तों को खाना खिलाते हैं, जिसका अन्य निवासी विरोध करते हैं। इसी समस्या के समाधान के लिए शनिवार रात को यह बैठक बुलाई गई थी।
बैठक शुरू होते ही आवारा कुत्तों के समर्थक और विरोधी पक्ष आपस में भिड़ गए। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज शुरू हो गई। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक और अपशब्दों का प्रयोग हो रहा है।
कुछ देर बाद सोसाइटी के अन्य सदस्यों ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया। इस घटना को लेकर अभी तक किसी भी पक्ष ने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है। बिसरख पुलिस का कहना है कि यदि उन्हें कोई शिकायत मिलती है, तो नियमानुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।

