संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा में सावन के पहला सोमवार को मंदिर और शिवालयों में भक्तों की जमकर भीड़ उमड़ी। शिव मंदिरो पर भारी संख्या में भक्तों की भीड़ देखने को मिली। शिव भक्त भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए पहुंचे इस दौरान मंदिरों में भक्तों का ताता लगा रहा सभी भक्तों ने भगवान शिव पर जल फल फूल अर्पित कर पूजा अर्चना की।
दरअसल, सावन के पवित्र माह में भगवान शिव की आराधना की जाती है इस महीने में सभी सोमवार को अधिकांश भक्त व्रत रखते हैं और शिव की आराधना करते हैं वैसे तो पूरे सावन मास को ही भगवान शिव की पूजा की जाती है लेकिन सोमवार की पूजा का विशेष महत्व है। इस बार सावन मास दो है जिस वजह से भक्तों को पूजा करने के लिए 8 सोमवार मिलेंगे इस बार सावन के दोनों महीने मिलकर 59 दिनों के हैं।
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर के पुजारी आचार्य शुक्ला ने बताया कि इस सावन मास में करीब 25 वर्ष बाद विशेष संयोग बना है इस बार 59 दिन तक सावन का पवित्र महीना रहेगा। शिव भक्तों को भगवान शिव की आराधना करने के लिए इस बार ज्यादा समय मिलेगा। सावन में इस बार आठ सोमवार पड़ेगे। सोमवार को सभी भक्त भगवान शिव की आराधना करते हैं और व्रत रखते हैं।
गौरतलब है कि सावन में सोमवार का बहुत बड़ा महत्व है इसी दिन भगवान शिव को दुग्ध फल फूल अर्पित कर और जलाभिषेक कर भक्त पूजा करते हैं। भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना की जाती है जिससे कि मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ लग जाती है।
ग्रेटर नोएडा में सूरजपुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर सहित अन्य सभी मंदिरों में सोमवार को भक्तों की भारी भीड़ देखी गई जहां पर सावन के सोमवार में भक्त सुबह से ही मंदिरों में कतार लगाकर खड़े हो गए। मंदिरों में हर हर महादेव का उद्घोष हुआ मंदिरों में बच्चे बुजुर्ग महिलाएं सहित सभी ने शिव भक्ति से लीन होकर पूजा अर्चना की।