संचार नाउ। नोएडा में बेरोजगार युवाओं के सपनों के साथ खिलवाड़ कर जॉब/प्लेसमेंट का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाले एक बड़े फर्जी कॉल सेंटर का आज पर्दाफाश हुआ। थाना साइबर क्राइम और थाना फेस-1 पुलिस की संयुक्त टीम ने सेक्टर-2 में छापा मारकर इस गिरोह के मास्टरमाइंड आरोपी विशाल कुमार को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और ठगी में उपयोग किए गए दस्तावेज बरामद किए गए जिनमें 01 लैपटॉप, 03 चेकबुक, 03 पासबुक, 19 डेबिट कार्ड, 29 सिम कार्ड, 30 मोबाइल फोन और 172 वर्क-कालिंग डेटा शामिल है।

दरअसल, पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि यह कॉल सेंटर बेरोजगार युवाओं को मल्टीनेशनल कंपनियों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर पहले 4,000 से 25,000 रुपए तक “रजिस्ट्रेशन” और “प्लेसमेंट” के नाम पर ठगता था। फर्जी ईमेल आईडी और नकली ऑफर लेटर भेजकर युवाओं से लगातार पैसों की मांग की जाती थी। आरोपी ने 10 से अधिक फर्जी बैंक खातों में लाखों रुपए ट्रांजैक्ट कराए, जिन्हें अब फ्रीज कर दिया गया है।
पुलिस ने लोगों को सचेत करते हुए कहा है कि किसी भी अनजान कॉल या ईमेल पर जॉब ऑफर मिलने पर सावधानी बरतें। किसी भी प्रकार की ठगी होने पर तुरंत 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।













